जौनपुर: होली का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसके तहत जनपद में लोगों ने जमकर होली खेली. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस फोर्स के साथ एसपी भी सड़क पर उतरे. लोगों से मिलकर शांति एवं सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की. साथ ही लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दीं.
होली पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सड़क पर उतरे एसपी - visited
जौनपुर में होली त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी सड़क पर उतरे. साथ ही लोगों से मिलकर शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की. उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दीं.
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सड़क पर उतरे एसपी
उन्होंने कहा कि शहर में किसी तरह की छुटपुट घटना न हो उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकला हूं. शहर में पुलिस मुस्तैद है. शहर में कोई भी घटना नहीं घटी है. होलिका दहन में एक-दो छुटपुट घटनाएं जो हुई हैं. दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.