जौनपुर:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बुधवार को जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा.ओपी राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट करने के सवाल पर अखिलेश यादव पर हमला बोला. कहा कि एक तरफ राष्ट्रीय पार्टी के नेता वोट मांग रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के किसी भी नेता ने न तो मुझे प्रेस वार्ता में या डिनर पार्टी में बुलाया और न ही हमसे वोट के लिए कहा. ओपी राजभर ने कहा कि नेता दो मुहां सांप होते हैं. कहा कि लेटर से अखिलेश की लाइकियत का पता चलता है. हमारी पार्टी के भी तीन विधायक सपा के सिंबल पर विधायक हैं. वहीं, मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे के सवाल पर हमलावर होते हुए कहा कि जब किसी नेता का स्वार्थ पूरा नही होता है तब वह इस्तीफा देता है. अब दिनेश खटीक का क्या विषय है अब उनके बयान के बाद पता चल पाएगा कि दिनेश खटीक ने यूपी कैबिनेट से क्यों इस्तीफा दिया है. ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर भी पलटवार किया.
आजम खान ने अखिलेश को लेकर जो गर्मी में निकलने के सवाल पर कहा कि अखिलेश एसी कमरों से बाहर निकलें. गठबंधन के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि हमारी तरफ से गठबंधन नहीं तोड़ा जाएगा हमारी तरफ से तलाक नहीं दिया जाएगा. हम हम चाहते हैं कि उधर से तलाक दिया जाए. ओमप्रकाश राजभर ने इनोवा और फॉर्च्यूनर से चलने के फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा कि हम 17 साल से इनोवा कार से चलते आ रहे हैं. हम लंबी दूरी का सफर करने के लिए हमेशा इनोवा रखते हैं. फॉर्च्यूनर से चलने के क्या नुकसान होते हैं यह भी बताएं? ओपी राजभर ने कहा किसी में दम हो तो मेरे नाम से फार्च्यूनर खरीद कर दे.राजभर ने कहा कि अखिलेश ने चाचा को भी गच्चा दे दिया.
राजभर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आजमगढ़ में जनता लगातार इस बात की शिकायत कर रही थी कि सपा के कार्यकाल में वहां पर त्राहिमाम मचा हुआ था. अखिलेश यादव साढ़े चार साल AC के कमरे में बैठकर मजा लिए हैं. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी अखिलेश यादव से उनकी पार्टी का गठबंधन है, जब अखिलेश यादव गठबंधन से तलाक दे देंगे तब वह अपनी रणनीति बनाएंगे.