उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: एक्सप्रेस-वे पर पैदल जा रहे बुजुर्ग को लोडर ने मारी टक्कर, मौत

कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पैदल जा रहे बुजुर्ग को एक तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी, जिससे हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग मध्य प्रदेश के नीमच जिले का रहने वाला था.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा.

By

Published : Oct 3, 2020, 9:15 PM IST

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के मुंडाला के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पैदल जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सरवानिया महराज थाना क्षेत्र के अमलीघाट गांव का रहने वाला था. वहीं पेट्रोलिंग पर निकली यूपीडा की टीम ने शव को खाई में पड़ा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी.

दरअसल, मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सरवानिया महराज थाना क्षेत्र के अमलीघाट गांव निवासी दुर्गाशंकर (60) वृंदावन से अयोध्या पैदल ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जा रहे थे. जैसे ही वह तालग्राम थाना क्षेत्र के मुंडाला गांव के सामने पहुंचे तभी पीछे आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने उन्हें टक्कर मार दी. लोडर की टक्कर लगने के बाद दुर्गाशंकर गहरी खाई में जा गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

शनिवार को जब यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम गश्त पर निकली तो खाई में शव को पड़े देखा. आनन-फानन में यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर, एनसीसी राजेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार और अजय ने मृतक के शव को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही तालग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि पैदल जाते समय बुजुर्ग को लोडर ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं तालग्राम थाना इंचार्ज विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए हैं. मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड व अन्य कागजातों से उसकी पहचान की गई. लोडर को कब्जे में ले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details