उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन की बीमारी सुनकर मुंबई से आ रहे भाई का शव तालाब में मिला, गांव में फैली सनसनी - शव तालाब में औंधे मुंह उतराया

जौनपुर में मंगलवार की सुबह एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव तालाब में उतराया पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Oct 25, 2022, 4:03 PM IST

जौनपुरःजनपद केमड़ियाहूं कोतवाली (madiyahun kotwali) क्षेत्र के ददरा गांव के तालाब में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई. शव पोखरे के बीच औंधे मुंह उतराया हुआ था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ददरा गांव की है. जहां तालाब में एक शव पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान थाना रामपुर क्षेत्र के गांव आशापुर सिरौली के जिलाजीत जैसवार पुत्र मुन्नीलाल जैसवार (50) के रूप में की. मृतक के साले राजकुमार ने बताया कि जिलाजीत जैसवार मुंबई में सपरिवार रहकर कपड़े की सिलाई का काम करता था. वह अपनी बहन की बीमारी की सूचना पर शनिवार को गोदान एक्सप्रेस से गांव के लिए निकला था. राजकुमार ने बताया कि उन्होंने रविवार को मोबाइल से बताया कि गांव के ही 2 लोग और मिल गए हैं. जिनके साथ मैं आ रहा हूं. तुम लोग जमालापुर बाजार में मेरा इंतजार करना. शाम तक बाजार न पहुंचने पर अपने सहयोगियों के साथ उनकी खोजबीन की. परंतु जिलाजीत का कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद उन्होंने जिलाजीत की गुमशुदगी की तहरीर शनिवार की रात कोतवाली पुलिस में भी दिया. इस बीच मंगलवार की सुबह उनका शव तालाब से बरामद किया गया.

वहीं, इस मामले में स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. मड़ियाहूं इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार ने तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, मलीहाबाद विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details