जौनपुर: जनपद में लगातार कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ रही है. उसके बावजूद भी जिला अस्पताल में संचालित हो रहा पोषण पुनर्वास केंद्र बिना केंद्र प्रभारी के ही चल रहा है. बीते एक साल में पोषण पुनर्वास केंद्र में 346 बच्चे भर्ती हो चुके हैं. जिनको यहां पर रखकर पोषित करने का प्रयास तो किया जाता है, लेकिन बिना डॉक्टर के ये कैसे संभव है. वहीं केंद्र पर इन दिनों कुपोषित बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण अन्य कुपोषित बच्चों को इंतजार करना पड़ रहा है.
बिना केन्द्र प्रभारी संचालित हो रहा पोषण पुनर्वास केंद्र
जौनपुर जनपद कि जनसंख्या 45 लाख पार कर चुकी है. जनपद के कई इलाके काफी पिछड़े हैं. जहां पर बच्चों को गरीबी के चलते मां-बाप सही पोषण नहीं दे पा रहे हैं. जिला अस्पताल में इन कुपोषित बच्चों को पोषित करने के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित किया गया है. वहीं इस पुनर्वास केंद्र में 10 बेड भी लगाए गए हैं, लेकिन कुपोषित बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण यहां कि ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं.