उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब जौनपुर में होगी कोविड-19 की जांच, डेढ़ घण्टे में मिलेगी जांच रिपोर्ट - truenat test in jaunpur

उत्तर प्रदेश सरकार सभी जनपदों के जिला अस्पतालों में ट्रूनेट मशीन लगवा रही है. इसी क्रम में इस मशीन को जौनपुर के जिला अस्पताल में भी लगाया गया. इसका उद्घाटन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया. इस मशीन से कोरोना रिपोर्ट की जांच डेढ़ घण्टे में प्राप्त हो जाएगी.

अब जौनपुर में होगी कोविड-19 की जांच.
अब जौनपुर में होगी कोविड-19 की जांच.

By

Published : Jun 6, 2020, 7:47 PM IST

जौनपुर: जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं बड़ी संख्या में कोरोना के सैम्पल लेने के बाद भी जांच रिपोर्ट आने में कई दिन लग रहे हैं. इसी के मद्देनजर जिला अस्पताल में कोरोना जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगाई गई है, जिसके जरिए डेढ़ घंटे में दो कोरोना की जांच रिपोर्ट मिल जाएगी.

प्रदेश सरकार ने सभी जनपदों की जिला अस्पतालों में इस मशीन को लगवाया है, जिससे कि अब कोरोना की जांच रिपोर्ट तेजी से आ सके. आज जिला अस्पताल में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की उपस्थिति में ट्रूनेट मशीन का उद्घाटन किया.

पहले लखनऊ या बीएचयू भेजे जाते थे सैंपल
ट्रूनेट मशीन के द्वारा डेढ़ घंटे में दो सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है. तथा प्रतिदिन 20 सैंपल लिए जा सकते हैं. यह मशीन केवल गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए उपयोग में लिया जाएगा. कोरोना काल में अभी तक गंभीर मरीजों के कोविड-19 संभावित सैंपल लेकर लखनऊ या बीएचयू भेजे जाते थे. ऐसे में 4 से 5 दिन का समय लग जाता था.

इस दौरान गंभीर मरीज की हालत और भी खराब होने की संभावना बन जाती थी. लेकिन इस ट्रूनेट मशीन से जैसे किडनी, बीपी, शुगर, एक्सीडेंट या ऑपरेशन संबंधित मामलों में मरीज का स्वाब सैंपल लेकर जांच की जाएगी. इसके अलावा किसी स्वास्थ्यकर्मी के अंदर कोविड-19 की संभावना है तो उनकी भी जांच की जाएगी. इसके अलावा अन्य कोविड के संभावित मरीजों का पहले की तरह जांच के लिए बीएचयू भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details