जौनपुर:जिले के नोडल अधिकारी सत्येंद्र कुमार और डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के लिए शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां पर पीड़ितों ने एंटी रेबीज के ना होने की शिकायत उनसे की. इस पर अधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगाई.
पीड़ितों ने एंटी रेबीज न होने की शिकायत की
स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी सत्येंद्र कुमार के साथ डीएम मनीष वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान दूर ग्रामीण अंचल से आए हुए लोगों ने कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार की शिकायत की. इस बात पर नोडल अधिकारी बिफर उठे. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को इस बारे में कड़ी फटकार लगाई और कर्मचारियों को व्यवहार में सुधार लाने की चेतावनी दी. ग्रामीण क्षेत्रों से आए पीड़ितों ने एंटी रेबीज इंजेक्शन के न होने की शिकायत भी उनसे की. इस बारे में डीएम ने कहा कि जब तक आपूर्ति नहीं हो रही, तब तक स्थानीय स्तर पर एंटी रेबीज खरीद कर पीड़ितों को लगाई जाए.