जौनपुर:जनपद में अधिकारी सरकार के निर्देश का पालन तो कर रहे हैं. लेकिन वही आने वाले फरियादियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. जौनपुर जिला अधिकारी सभागार के बाहर सैकड़ों की संख्या में रोज फरियादी आते हैं. लेकिन इन फरियादियों के बैठने के लिए कोई जगह नहीं है. मजबूर होकर फरियादियों को जमीन पर बैठना पड़ता है. इस शर्मनाक स्थिति से फरियादियों को अक्सर गुजरना पड़ता है.
दिव्यांगों के लिए नहीं है व्यवस्था
- जौनपुर में सभी बड़े अधिकारी मुख्यमंत्री के मिले निर्देश के अनुसार सुबह 9:00 बजे अपने कार्यालय में बैठ कर जनता की समस्याओं को सुनते हैं.
- वहीं जौनपुर के जिलाधिकारी के सभागार के बाहर रोज सैकड़ों की संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं.
- इन फरियादियों को जिला अधिकारी के द्वारा सुना भी जाता है.
- फरियादियों को अधिकारी को अपनी समस्या सुनाने के लिए इंतजार करना पड़ता है.
- सभागार के बाहर फरियादियों को बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.
- ऐसे में कई वृद्ध और विकलांग फरियादियों को जमीन पर भी बैठना पड़ता है.
- फरियादियों के लिए यह एक शर्मनाक स्थिति है जिसके लिए उन्हें अक्सर जूझना पड़ता है.