जौनपुरः जिला के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें जनपद के नौ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचे. इसमें प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष राम भरत निषाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
राम भरत निषाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद समाज मुख्यमंत्री बनाने का काम करता है. इस बार हम लोग अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए सेमीफाइनल जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख पर खेलेंगे जिसके बाद फाइनल विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे.