उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: निषाद पार्टी अपने सिंबल पर लड़ेगी चुनाव, विधानसभा 2022 की तैयारियां शुरू - राम भरत निषाद

निषाद पार्टी ने 2022 की तैयारियों के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है. पार्टी ने जौनपुर में गुरुवार को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन किया. निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की मानें तो उनका लक्ष्य जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख के बाद विधानसभा चुनाव 2022 है.

etv bharat
निषाद पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन.

By

Published : Dec 26, 2019, 3:16 PM IST

जौनपुरः जिला के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें जनपद के नौ विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचे. इसमें प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष राम भरत निषाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

निषाद पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन.


राम भरत निषाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद समाज मुख्यमंत्री बनाने का काम करता है. इस बार हम लोग अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए सेमीफाइनल जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख पर खेलेंगे जिसके बाद फाइनल विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे.

इसे भी पढे़ंः-जौनपुर: कब्र से बाहर मिला दफनाया गया शव, मचा हड़कंप

आज जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. यहां सभी कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया जा रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में हम शक्ति प्रदर्शन करेंगे. अभी हम जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे.
-राम भरत निषाद, निषाद पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details