जौनपुर: जिले में मुंबई से प्रवासी मजदूरों के आने से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में जिले में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. वहीं जनपद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है. वहीं नए मामलों के बढ़ने से अधिक संख्या में कोरोना जांच के सैंपल लिए गए हैं.
जौनपुर में कोरोना के 9 नए मरीज आए सामने, संख्या पहुंची 26 - उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में जौनपुर में कोरोना के 9 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 पहुंच गई है.
जौनपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 पहुंची
डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में दो और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. 10 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें 9 पॉजिटिव और एक निगेटिव पाया गया है. 221 और लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं अब तक कुल 2073 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 1269 की रिपोर्ट आ चुकी है और 804 की रिपोर्ट आनी बाकी है.