उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: करंट लगने से नीलगाय की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा - जौनपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में करंट लगने से एक नीलगाय की मौत हो गई है. पुलिस ने नीलगाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

करंट लगने से नीलगाय की मौत
करंट लगने से नीलगाय की मौत

By

Published : May 9, 2020, 4:44 PM IST

जौनपुर:जनपद में एक किसान ने फसल को बचाने के लिए अपने खेत के किनारे कटीले तार की बाड़ लगाकर रात में करंट दौड़ा दिया था. एक नीलगाय इसकी चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत भी हो गई. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया.

करंट लगने से नीलगाय की मौत

करंट लगने से नीलगाय की मौत
मामला जनपद के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के नकहरा गांव का है. किसान अरविंद तिवारी ने फसलों को जानवरों से बचाने के लिए खेत के किनारे कांटेदार तार का बाड़ बना दिया था. इसके बाद उसने उस तार में रात में करंट दौड़ा दिया.

बीती रात एक नीलगाय इस तार के चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. इसे लेकर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ग्रामीणों का कहना है कि आज बेसहारा मवेशी की मौत हुई है. अनजाने में छूने पर किसी व्यक्ति की भी जान जा सकती थी.

नीलगाय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्साधिकारी को बुलाया गया है. इस मामले को लेकर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.

-विनीत मोहन पाठक, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details