उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश की पुलिस समाचार पत्र के संपादक को लेकर रवाना, एक करोड़ से ज्यादा का गबन का आरोप - संपादक पर गबन का आरोप

जौनपुर जिले के नगर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह मध्य प्रदेश पुलिस टीम ने एक समाचार पत्र के संपादक के कार्यालय पर छापा मारा. इसके बाद उसे व उसके अन्य साथी को हिरासत में लेकर ग्वालियर रवाना हो गई.

संपादक हिरासत में
संपादक हिरासत में

By

Published : May 9, 2022, 7:08 AM IST

जौनपुर:सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ढालगर टोला मोहल्ले में रविवार सुबह मध्य प्रदेश ग्वालियर से आई पुलिस टीम ने एक समाचार पत्र के संपादक के कार्यालय पर छापा मारा. इसके बाद संपादक और उसके अन्य साथी को हिरासत में लेकर ग्वालियर रवाना हो गई. इसके पूर्व भी पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे चुकी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से आए पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना मुरार में एक बड़े व्यवसायी ने संपादक के ऊपर एक करोड़ 38 लाख रुपये का गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. इसकी विवेचना चल रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त संपादक ने अदालत से अग्रिम जमानत ले रखी थी. विवेचना के दौरान न्यायालय को अवगत कराया गया. इसके बाद उसकी अग्रिम जमानत खारिज होने पर पुलिस टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लिए रवाना हुई.

यह भी पढ़ें:यूपी एटीएस के सामने तलहा फारुख ने उगले राज, टेलीग्राम पर ले रहा था जिहाद की ट्रेनिंग

स्थानीय भंडारी पुलिस चौकी इंचार्ज लक्ष्मण प्रसाद, महिला दारोगा और कॉन्स्टेबल के साथ संपादक की ससुराल व कार्यालय पर छापेमारी की. यहां घंटो तलाशी लेने के बाद जब वह नहीं मिला तो पुलिस उसके एक रिश्तेदार के यहां पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरण में कई बार आरोपी से पुलिस को सहयोग करने के लिए कहा गया, लेकिन हर बार वह गच्चा देकर फरार हो जाता था. इस बार वह पकड़ में आ गया. उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर मुरार थाना ले जाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details