जौनपुर:पूरे देश में चैत्र नवरात्रि का प्रारम्भ 6 अप्रैल से हो रहा है. सह नवरात्रि शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनाई जाती है. नवरात्रि के नव दिनों तक शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री मां के रूपों की पूजा अर्चना होती है.
जौनपुर: जानें नवरात्रि में कलश स्थापना का शुभमुहूर्त - जौनपुर
नवरात्रि जहां 6 अप्रैल से शुरू हो रही है वहीं पूरे देश में हर कोई मां भगवती के आराधना की तैयारियों में जुटा हुआ है. लोगों के मन में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. नवरात्रि के पावन अवसर पर जौनपुर में प्रसिद्ध मैहर देवी मंदिर के पुजारी ने बताया कलश स्थापना का शुभमुहूर्त.
मान्यता है कि भगवान राम ने चैत्र नवरात्र में शक्ति की आराधना कर रावण का वध करके विजय प्राप्त किया था. चैत्र नवरात्र में सनातन धर्म वाले हिंदू घरों में शक्ति की आराधना करने के लिए कलश या चौकी की स्थापना करते हैं. कलश स्थापना के बाद पूरे नवरात्र तक शक्ति पाठ किया जाता है. लोग ब्राह्मणों को बुलाकर अपने घरों में पाठ कराने का भी कार्य करते हैं .
जौनपुर की प्रसिद्ध मैहर देवी माता के प्रधान पुजारी सूर्य प्रकाश जायसवाल ने बताया कि नवरात्रि 6 अप्रैल से शुरू हो रही है. भक्तगण सुबह के मुहूर्त में कलश स्थापना कर मां भगवती की अराधना आरम्भ हैं. इसके बाद 9 दिनों तक शक्ति का पाठ किया जाता है. 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे कलश स्थापना का मुहूर्त है जो 13 तारीख को भगवान राम के जन्म रामनवमी के दिन तक रहेगा.