जौनपुर:जिले राष्ट्रीय कृमि दिवस 29 अगस्त को मनाया जाएगा. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बड़े पैमाने पर तैयारी पूरी कर ली गई है. जनपद में 16 लाख से ज्यादा स्कूली छात्रों को कृमि दिवस के मौके पर अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी. इस गोली को खिलाने से जहां पेट में पल रहे हानिकारक कृमि नष्ट होगी. वहीं बच्चों की सेहत में इससे सुधार भी होगा.
16 लाख से ज्यादा बच्चों को दी जाएगी दवा-
- जनपद में राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर 16 लाख बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी.
- अल्बेंडाजोल की गोली एक साल से उन्नीस साल के बच्चों को खिलाई जाएगी.
- इस गोली को खिलाने से पेट में पल रहे हानिकारक कृमि नष्ट होती है, क्योंकि गंदगी और दूषित जल पीने से यह क्रमि बढ़ती है.
- इस राष्ट्रीय अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जनपद में कई टीमें बनाई गई हैं.
- जो बच्चे छूट जाएंगे उनको 29 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक घर-घर जाकर यह गोली खिलाई जाएगी.