उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जौनपुर: राष्ट्रीय कृमि दिवस पर 16 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी अल्बेंडाजोल की गोली

By

Published : Aug 28, 2019, 8:59 PM IST

यूपी के जौनपुर में राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर 16 लाख से ज्यादा स्कूली छात्रों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बड़े पैमाने पर तैयारी पूरी कर ली गई है.

रामजी पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी.

जौनपुर:जिले राष्ट्रीय कृमि दिवस 29 अगस्त को मनाया जाएगा. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बड़े पैमाने पर तैयारी पूरी कर ली गई है. जनपद में 16 लाख से ज्यादा स्कूली छात्रों को कृमि दिवस के मौके पर अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी. इस गोली को खिलाने से जहां पेट में पल रहे हानिकारक कृमि नष्ट होगी. वहीं बच्चों की सेहत में इससे सुधार भी होगा.

कृमि के बारे में बताते मुख्य चिकित्सा अधिकारी.

16 लाख से ज्यादा बच्चों को दी जाएगी दवा-

  • जनपद में राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर 16 लाख बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी.
  • अल्बेंडाजोल की गोली एक साल से उन्नीस साल के बच्चों को खिलाई जाएगी.
  • इस गोली को खिलाने से पेट में पल रहे हानिकारक कृमि नष्ट होती है, क्योंकि गंदगी और दूषित जल पीने से यह क्रमि बढ़ती है.
  • इस राष्ट्रीय अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जनपद में कई टीमें बनाई गई हैं.
  • जो बच्चे छूट जाएंगे उनको 29 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक घर-घर जाकर यह गोली खिलाई जाएगी.

पढ़ें:-जौनपुर : 11 सूत्री मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी परिषद के कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

जनपद में 16 लाख से ज्यादा बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस पर अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी. एक साल से उन्नीस साल के बच्चों को यह टेबलेट खिलाई जाएगी. यह स्कूलों, आईटीआई, महाविद्यालयों में जाकर खिलाई जाएगी. 16 हजार से ज्यादा बच्चे स्कूल पढने नहीं जाते हैं इनको भी चिन्हित करके खिलाया जाएगा. बच्चों को दवा खिलाने से इनके पेट में पल रहे हानिकारक कृमि कीड़े नष्ट होंगे. ये कीड़े मादा में 35-40 सेंटीमीटर एवं पुरुष में 20-25 सेंटीमीटर होते हैं. जो बच्चों का विकास नहीं होने देते.
-रामजी पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details