उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नरेश उत्तम ने कहा, 'सपा पर आरोप लगाना बीजेपी की हताशा दिखाती है' - समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है. प्रदेश में लूट, हत्या के वारदात हो रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री लगातार गलत बयानी कर रहे हैं, जिसके चलते पिछले दिनों बीजेपी 4 लोकसभा सीटें हार चुकी हैं.

नरेश उत्तम ने सीएम योगी पर निशाना साधा है.

By

Published : Feb 12, 2019, 7:22 PM IST

जौनपुर: जहरीली शराब से मौतों के आंकड़े ने जहां बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. वहीं विपक्षियों के हाथ में एक बड़ा मौका भी मिल गया है. विपक्षी दल इन मौतों के बाद कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इन मौतों के पीछे सपा पर साजिश करने का आरोप लगाया था. अब नरेश उत्तम ने कहा है कि भाजपा अब हताश हो चुकी है.

जौनपुर में एक निजी कार्यक्रम में आए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी सरकार पर तीखे हमले किए. प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों के बाद उन्होंने आरोप लगाए कि शराब माफिया की अधिकारियों के साथ सांठगांठ के चलते इतनी ज्यादा संख्या में मौतें हुई हैं.

नरेश उत्तम ने सीएम योगी पर निशाना साधा है.

पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है. प्रदेश में लूट, हत्याएं घटनाएं हो रही हैं. वहीं मुख्यमंत्री लगातार गलत बयानी कर रहे हैं, जिसके चलते पिछले दिनों बीजेपी 4 लोकसभा सीटें हार चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान की कसम खाई थी. उसके बाद भी आवारा पशुओं के मामले हो या जहरीली शराब से मौतों के मामलो में वे आरोपियों पर तो कार्रवाई नहीं कर पाए. वह सपा पर ही आरोप लगा रहे हैं.

वहीं सुप्रीम कोर्ट मे चल रहे स्मारक घोटाले मामले में मायावती के ऊपर लगे आरोपों पर कुछ भी बोलने से बचते रहे. उन्होंने यहां तक कहा कि अभी फैसला आया नहीं है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान भी करते हैं. नरेश उत्तम ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है. वहीं मुख्यमंत्री गलत बयानी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details