जौनपुर: जिले के शाहगंज अयोध्या मार्ग स्थित ट्रांसपोर्ट के गोदाम से करोड़ों रुपये की प्रतिबंधित ड्रग बरामद की गई है. रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर यह प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद की है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो वाराणसी और एसटीएफ की टीम ने रविवार रात सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्ट के गोदाम पर छापेमारी की. एसटीएसटी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बड़ी तादाद में प्रतिबंधित ड्रग्स बांग्लादेश और नेपाल में सप्लाई के लिए जा रही है. इसके बाद मौके पर छापेमारी की गई. ट्रांसपोर्ट गोदाम के पास खड़े दो ट्रकों में प्लाईवुड और चावल की बोरी के बीच प्रतिबंधित ड्रग्स को छुपा कर रखा गया था. टीम ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया. इसके अलावा मौके पर मौजूद ट्रांसपोर्ट संचालक को भी हिरासत में लिया. फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
ट्रांसपोर्ट गोदाम से करोड़ों की ड्रग्स बरामद
जौनपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एसटीएफ की टीम ने ट्रांसपोर्ट के गोदाम में छापेमारी की. जहां से करोड़ों रुपये की प्रतिबंधित ड्रग बरामद की गई.
करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद
इसके अलावा गोदाम से भी भारी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद की गई है. इन ड्रग्स की कीमत एक से डेढ़ करोड़ के बीच में बताई जा रही है. इसकी सप्लाई बड़ी मात्रा में पड़ोसी देश बांग्लादेश और नेपाल में की जाती थी. जांच अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी हो जाने के बाद ही स्थिति को स्पष्ट किया जा सकता है.