जौनपुर:मछलीशहर क्षेत्र के जमालपुर में स्थित शोभनाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को शोभनाथ मंदिर पर तमाम भक्त आकर जलाभिषेक कर रहे थे. इसी दौरान एक भक्त ने नंदी महाराज द्वारा दूध पीने की बात बताई. भगवान नंदी द्वारा दूध पीने की खबर मिलते ही भक्तो का जनसैलाब उमड़ पड़ा. तमाम भक्त अपने अपने घरों से दूध लेकर मंदिर पहुंचे. कोई इसे चमत्कार कह रहा है तो कोई इसे आस्था बता रहा है.
जौनपुर: शोभनाथ मंदिर में नंदी महाराज को दूध पिलाने के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब - भगवान नंदी पी रहे हैं दूध
यूपी के जौनपुर में एक मंदिर में नंदी महाराज के दूध पीने की अफवाह के बाद मंदिर में भक्तों का तांता लग गया. लोग दूध लेकर मंदिर पहुंचने लगे. लोग इसे चमत्कार और आस्था से जोड़कर देख रहे हैं.
दूध पिलाते नन्दी महाराज को
अंधविश्वास है या आस्था
- मछलीशहर क्षेत्र के जमालपुर गांव में स्थित शोभनाथ मंदिर पर सावन के दूसरे सोमवार को अपने जलाभिषेक के दौरान नंदी महाराज के दूध पीने की खबर क्षेत्र में फैल गई.
- भक्त अपने-अपने घरों से दूध लेकर नंदी महाराज के पास पहुंचने लगे.
- हर कोई उन्हें दूध पिलाने के लिए बेताब था.
- नंदी महाराज के दूध पीने की खबर को लोग चमत्कार और आस्था से जोड़कर देख रहे हैं.
- अब इसे अंधविश्वास कहा जाय या आस्था, लेकिन इसकी चर्चा क्षेत्र में चारों तरफ हो रही है.