जौनपुर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ साफ-सफाई ही एक बड़ा हथियार निकल कर सामने आया है. इसी के जरिए कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकेगा. ऐसे में लोग जहां लॉकडाउन के दौरान खुद को घरों में रखकर इस संक्रमण को फैलने से रोकने में जुटे हैं.
कोरोना वायरस से बचाने के लिए सफाई कर्मी कर रहे कड़ी मेहनत. जौनपुर में नगर पालिका के सफाई कर्मी दिन रात मेहनत करके साफ-सफाई और सैनिटाइजर के छिड़काव के द्वारा लोगों को इस बीमारी से सुरक्षित करने में जुटे हुए हैं. लोग भी इन सफाई कर्मियों का पर्याप्त सम्मान कर रहे हैं, क्योंकि यह उनके लिए कोरोना से बचाने के लिए किसी योद्धा से कम नहीं है.
देश में कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या सरकार के लिए चिंता का कारण है. वहीं अब जिले में भी नगरपालिका के सफाई कर्मी दिन रात मेहनत करके सड़कों पर छिड़काव कर रहे हैं. साफ-सफाई और छिड़काव के माध्यम से कोरोना को खत्म करने की कोशिश हो रही है तो वहीं लोग घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन भी कर रहे हैं.
कोरोना वायरस से बचाने के लिए सफाई कर्मी कर रहे कड़ी मेहनत. जौनपुर में अभी कोरोना के दो ही संक्रमित मरीज हैं, लेकिन आगे यह बीमारी और लोगों में न फैले इसके लिए यह सफाई कर्मी नालियों से लेकर सड़कों के किनारे सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं कि जिससे कि इस बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. लोगों के लिए यह सफाई कर्मी अब योद्धा बनकर उभरे हैं. क्योंकि कोरोना वायरस के इस दौर में सफाई कर्मियों की भूमिका सबसे अहम है.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर: कोरोना ने चलते बंद हुआ शीतला चौकिया धाम मंदिर, टूटे दुकानदारों के सपने
नगर पालिका में सुपरवाइजर के तौर पर काम करने वाले समीम बताते हैं कि वह इन दिनों सड़कों किनारे और नालियों में छिड़काव कर रहे हैं. जिससे कि इसको कोरोना को नियंत्रित किया जा सके. वहीं नगरपालिका की तरफ से उन्हें ग्लव्स, ड्रेस और मास्क भी दिए गए हैं.
कोरोना वायरस से बचाने के लिए सफाई कर्मी कर रहे कड़ी मेहनत. नगरपालिका के ही सफाई कर्मियों की निगरानी करने वाले राजेश बताते हैं कि वह दिन रात मेहनत करके शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के साथ-साथ छिड़काव के माध्यम से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं. वह इसमें कामयाब होते भी दिख रहे हैं.