उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: रहस्यमय तरीके से हो रही चमगादड़ों की मौत, गांव में दहशत - death of bats in jaunpur

जौनपुर जिले के केराकत तहसील क्षेत्र के अकबरपुर गांव में चमगादड़ों के रहस्यमय तरीके से मरने पर ग्रामीणों में दहशत है. दरअसल गांव में बरगद के एक पुराने पेड़ से लगातार दो दिनों से चमगादड़ों की गिरने से मौत हो रही है. इससे ग्रामीण अपने घर में रहने को मजबूर हैं.

jaunpur news
चमगादड़ों की मौत से दहशत

By

Published : May 28, 2020, 1:55 PM IST

जौनपुर: जिले के केराकत तहसील क्षेत्र के अकबरपुर गांव में एक बरगद के पुराने पेड़ से पिछले 2 दिनों से लगातार चमगादड़ गिर रहे हैं. वहीं रहस्यमय तरीके से चमगादड़ की मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव के अधिकतर ग्रामीण अब घरों में रहने को मजबूर हैं. गांव में अब बच्चे भी पेड़ के आसपास नहीं भटक रहे हैं. सौ साल से अधिक पुराना यह पेड़ चमगादड़ के लिए लंबे समय से शरण का बना हुआ था .

ग्रामीण चमगादड़ों की मौत को कोरोना वायरस से जोड़कर देख रहे हैं, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं अभी तक प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी गांव में इस मामले की जांच करने नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों का मानना है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चमगादड़ों से हुई है. चमगादड़ों की रहस्यमयी हुए मौत से लोग अपनें घरों से निकलने में डर रहें हैं.

इस मामले में जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से इस बारे में सूचना मिली थी. वहीं चमगादड़ का मरना गर्मी की वजह से भी हो सकता है, लेकिन इस मामले को लेकर दो चिकित्सा अधिकारियों की टीम गठित की गई है. जो इस पूरे मामले की जांच करेंगे और रिपोर्ट सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details