उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे युवक से बात करने से नाराज था प्रेमी, दुष्कर्म के बाद ब्लेड से रेता था गला, 48 घंटे बाद गिरफ्तार - जौनपुर में युवती की हत्या

जौनपुर में शुक्रवार को एक युवती की हत्या का मामला सामने आया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि युवती की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

murder in Jaunpur
murder in Jaunpur

By

Published : Mar 21, 2023, 7:24 AM IST

जौनपुरःजिले में शुक्रवार को एक युवती का शव मिला था. युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. रविवार को पुलिस ने इस मर्डर का खुलासा कर दिया. युवती की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों 2 साल से साथ थे. लेकिन, बीते कुछ दिन से एक अन्य युवक से प्रेमिका की बातचीत करने को लेकर प्रेमी परेशान था. बार-बार समझाने पर भी युवती उससे बातचीत कर रही थी. इसके बाद प्रेमी ने खेत में ले जाकर प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया और फिर ब्लेड से गला रेत दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित असवां गांव के रेलवे लाइन के किनारे 17 मार्च को अरहर के खेत में एक युवती की लाश मिली थी. युवती पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी. उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने युवती के मोबाइल नंबर और अन्य साक्षों के आधार पर 48 घंटे के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. युवती की हत्या उसी के प्रेमी प्रीतम ने की थी, जो उसका रिश्तेदार था. प्रीतम प्रयागराज के वीरेसावं सरायममरेज का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया आलाकत्ल ब्लेड और युवती का बैग, मोबाइल आदि बरामद कर लिया गया है.

एसपी ग्रामीण के अनुसार, हत्या आरोपी प्रीतम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो और उसकी प्रेमिका दो साल से साथ में थे. दोनों शादी करने को भी राजी थे. लेकिन, कुछ दिनों से युवती की बातचीत किसी अन्य लड़के से होने लगी, जिससे वह चिढ़ने लगा. वह युवती को उस लड़के से बात करने से मना करता था. लेकिन, युवती उसकी बात मानने से इनकार कर देती थी. इसी से नाराज होकर उसने युवती को विश्वास में लेकर उसको घर से बुलाया और बाइक से प्राथमिक पाठशाला असवां के पास अरहर की खेत में लेकर पहुंचा. यहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और बेहोश करने के बाद ब्लेड से उसका गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने युवती का स्कूल बैग, कागजात और ब्लेड को नागरिक डिग्री कॉलेज जंघई के ग्राउंड में एक पेढ़ के घेरे में छिपा दिया. साथ ही युवती के मोबाइल को वरूणा नदी में फेंक दिया. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंःबेटी पर बुरी नियत रखने वाले को पिता ने दी सजा-ए-मौत, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details