उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: नगर पालिका पोखरों-तालाबों को पाटने का कर रही काम, जल संचयन में बनी बाधक - जौनपुर समाचार

पूरे देश में पानी के गिरते जल स्तर को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने जल शक्ति अभियान चलाया है. इसके तहत जनपद में तालाब, पोखरों, वृक्षारोपण, करने के काम किए है. वहीं नगर पालिका इस भारत सरकार के इस काम पर पलीता लगाते नजर आ रही है. तालाब को पाटने के लिए कूड़ा भरा जा रहा है.

नगर पालिका तालाबों को कूड़े से पाटने का कर रही काम

By

Published : Jul 13, 2019, 9:16 PM IST

जौनपुर :उत्तर प्रदेश के जौनपुर में देश में बढ़ते जल संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संचय के लिए जल शक्ति अभियान चलाने का काम किया है. इसके तहत जनपद के उन हिस्सों में तालाब, पोखरों और बोरवेल को संरक्षण करने का काम किया जाएगा. इससे भू-भाग के जल स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी, लेकिन नगर पालिका की गाड़ियां भारत सरकार के काम पर पलीता लगा रही है.

नगर पालिका तालाबों को कूड़े से पाटने का कर रही काम

जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगरपालिका की गाड़ियां कूड़ा से तालाब को पाटने का काम कर रही है.

  • जौनपुर के 8 ब्लॉकों में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. इसके कारण शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है.
  • इसके चलते भारत सरकार के गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार शाही ने पिछले दिनों जनपद का दौरा किया.
  • जनपद में जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और तालाब, पोखरों के निर्माण पर जोर दिया है.
  • जनपद में भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए तालाब, पोखरों, बोरवेल और पेड़ लगाने का भी काम किए.
  • तालाब में कुछ जमीनें भूमिधर की हैं, जिसे नगर निगम की गाड़ियों से पहले यहां तालाब को पाटने के लिए कूड़ा डाला जा रहा था.
  • इसे लिखित में देकर बंद करवाने का काम किया गया था.
  • अब फिर से गाड़ियां कूड़ा गिरा रही हैं तो जल्द ही इसकी जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई थीं तो दो व्यक्तियों को निकालने का काम किया गया था . जो आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे थे. इसकी जांच करके संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
-कृष्ण चन्द्र,ईओ नगर पालिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details