उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में बोले मुकेश साहनी- वीआईपी में शामिल हो जाएं संजय निषाद, अपने पद से इस्तीफा देकर बिहार में बना दूंगा मंत्री - वीआईपी में शामिल हो जाएं संजय निषाद

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री मुकेश साहनी रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान मुकेश साहनी ने कहा कि अगर संजय निषाद वीआईपी पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो वह उन्हें बिहार में मंत्री बना देंगे.

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी.
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी.

By

Published : Oct 20, 2021, 6:02 PM IST

जौनपुर: यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी आहट तेज हो गई है. सियासी दलों द्वारा अभी से रैलियां और जनता से लोक लुभावने वादे किए जा रहे हैं. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री मुकेश साहनी भी जौनपुर में रैली को संबोधित करने आए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर संजय निषाद वीआईपी पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो वह उन्हें बिहार में मंत्री बना देंगे. उनका कहना है कि वह अपने पद से इस्तीफा देकर संजय निषाद को मंत्री बनाने के लिए तैयार हैं.

बुधवार को जौनपुर के वीआरपी मैदान में विकासशील इंसान पार्टी की रैली होनी है. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी इस रैली को संबोधित करेंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने वीआईपी के सियासी समीकरण के बारे में भी बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने संजय निषाद को लेकर भी बड़ा बयान भी दिया है. उन्होंने कहा कि अगर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एमएलसी संजय निषाद वीआईपी पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो निश्चित रूप से बिहार में उन्हें मंत्री बनाएंगे. उन्होंने कहा कि एक एमएलसी पद के लालच में संजय निषाद ने निषाद समुदाय के हितों के साथ समझौता कर लिया है. मुकेश साहनी ने यह साफ कर दिया कि एनडीए से उनकी दोस्ती से बिहार तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि निषाद आरक्षण के लिए संघर्ष करते रहेंगे.

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी.

मुकेश साहनी ने कहा कि सत्ता का रास्ता प्रदेश के सियासी गलियारे से होकर गुजरता है. उत्तर प्रदेश में 165 सीट पर दावेदारी पेश करेंगे. उन्होंने संजय निषाद पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उनसे लड़ने नहीं आए हैं. उन्होंने हमेशा हमारी मदद की लेकिन, संजय निषाद ने निषाद समुदाय के हितों से समझौता कर लिया. इसके अलावा उन्होंने बिहार में पार्टी को शिखर पर पहुंचाया लेकिन, संजय निषाद उत्तर प्रदेश के अंदर कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि बिहार में मल्लाह समाज की भागीदारी बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details