उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सांसद बीपी सरोज के आदर्श गांव में सरकारी योजनाओं के कैंप का आयोजन - सांसद बीपी सरोज

यूपी के जौनपुर जिले में मछली शहर के सांसद बीपी सरोज द्वारा गोद लिए आदर्श गांव करियांव में गरीब, असहाय लोगों को सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के लिए कैंप लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक आयोजित कैंप में सांसद बीपी सरोज समेत मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ETV BHARAT
जौनपुर में कैंप का आयोजन.

By

Published : Feb 19, 2020, 12:17 PM IST

जौनपुर: मछली शहर के सांसद बीपी सरोज द्वारा गोद लिए आदर्श गांव करियांव में गरीब, असहाय लोगों को सरकारी योजनाओंं का फायदा पहुंचाने के लिए कैंप लगाया जाएगा. इस कैंप में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड के साथ ही शादी अनुदान जैसी अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए पंजीकरण किया जाएगा.

सरकारी योजनाओं के कैंप का आयोजन.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांव के विकास के लिए आदर्श गांव की शुरुआत की गई. इसके तहत सांसद द्वारा एक गांव चुनकर उसमें संपूर्ण विकास करना है. मछली शहर के सांसद बीपी सरोज ने करियांव गांव को गोद लिया है. दरअसल गांव में विकास की जरुरत है, क्योंकि गांव के बहुत से लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. इसके तहत सांसद ने गांव में गरीब, असहाय लोगों को सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के लिए कैंप लगवाया है.

इसे भी पढ़ें:जौनपुरः मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग ने शुरू किया जन जागरूकता अभियान

मछली शहर सांसद बीपी सरोज द्वारा गोद लिए गए आदर्श गांव में कैंप लगाया जाएगा. इसमें सरकार से जुड़ी सभी योजनाओं को कैंप लगाकर पंजीकरण किया जाएगा. कार्यक्रम में सांसद बीपी सरोज और मुख्य विकास अधिकारी शामिल रहेंगे.
दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details