जौनपुर. जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के चारों गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला और उसकी मासूम बच्ची आग में झुलस गईं. घटना में दोनों की मौत ने गांव के लोगों को गमगीन कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक चारों गांव निवासी बिहारी लाल विश्वकर्मा रोजी रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र रहता है. उसकी पत्नी सीमा देवी विश्वकर्मा अपनी 14 माह की पुत्री दिव्यांशी के साथ घर पर रहती थी. रविवार सुबह लगभग 7:30 बजे अचानक उसके घर के अंदर से चीख पुकार की आवाज आने लगी. महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. घर पहुंचे तो दोनों मां-बेटी बुरी तरह आग से झुलस चुकीं थीं. घटनास्थल पर महाराजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बताया कि खाना बनाते समय महिला की साड़ी में आग लग गई जिसमें महिला और उसकी बच्ची झुलस गई है.