उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं चला मॉडल का जादू, लंदन रिटर्न को भी मिली हार - जौनपुर न्यूज

जौनपुर में पंचायत चुनाव में सियासी रोमांच देखने को मिला. जहां कई सियासी दिग्गजों ने अपनी साख दांव पर लगा रखी थी. वहीं मॉडल दीक्षा सिंह और लंदन रिटर्न उर्वशी यादव को पंचायत चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.

मॉडल दीक्षा सिंह.
मॉडल दीक्षा सिंह.

By

Published : May 5, 2021, 5:20 PM IST

जौनपुरःबक्सा विकासखंड के वार्ड नंबर 26 से मिस इंडिया फेमिना 2015 की रनरअप दीक्षा सिंह पंचायत चुनाव में किस्मत आजमा रही थीं. दीक्षा सिंह को पंचायत चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इस वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी नगीना सिंह ने लगभग 2000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. दीक्षा सिंह को पंचायत चुनाव में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

बता दें कि दीक्षा सिंह में पंचायत चुनाव के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जौनपुर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति बदतर है. वह लगातार जमीनी मुद्दों को लेकर चुनाव प्रचार कर रही थी.

इसे भी पढ़ें-'हाथी' ने तोड़ा ब्रह्मचर्य...फिर भी रह गया ख्वाब अधूरा

इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव की छोटी पुत्र वधू उर्वशी यादव भी बरसठी के वार्ड संख्या 51 से दावेदारी पेश कर रही थी. लंदन रिटर्न उर्वशी यादव पंचायत चुनाव को लेकर उत्साहित थी, लेकिन वार्ड संख्या 51 से बसपा समर्थित प्रत्याशी प्रीति पाल ने बाजी मार ली. प्रीति पाल ने यह चुनाव 492 वोट से जीता. उर्वशी सिंह यादव को यहां तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details