उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...यहां 'मोबाइल नक्षत्र शाला' से छात्रों को मिल रहा है 'सौरमंडल का ज्ञान' - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से एक मोबाइल नक्षत्र शाला का निर्माण

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ छात्रों को मोबाइल नक्षत्र शाला के माध्यम से सौर मंडल की जानकारी दी जा रही है. इस तकनीक के माध्यम से छात्र इस जानकारी को पाकर खासे उत्साहित दिखे.

मोबाइल नक्षत्र शाला दे रहा छात्रों को सौरमंडल का ज्ञान

By

Published : Sep 11, 2019, 9:52 AM IST

जौनपुर:प्रदेश सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के हाईस्कूल से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्रों को सौरमंडल के बारे में मोबाइल नक्षत्र शाला के माध्यम से जानकारी दी जाए. सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से एक मोबाइल नक्षत्र शाला का निर्माण किया गया है. यह नक्षत्र शाला प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घूमकर छात्रों को सौरमंडल के बारे में ज्ञान बांट रही है.

नक्षत्र शाला इन दिनों जौनपुर में पहुंची है. जनपद के किसान मेले में पहुंची मोबाइल नक्षत्र शाला के माध्यम से स्कूल के ढाई हजार छात्रों ने सौरमंडल के बारे में अलग-अलग तरह की जानकारियां प्राप्त की हैं. इस नक्षत्र शाला में बच्चों को 3डी तकनीक के माध्यम से सौर मंडल के बारे में जानकारी दी जा रही है.

मोबाइल नक्षत्र शाला दे रहा छात्रों को सौरमंडल का ज्ञान
'मोबाइल नक्षत्र शाला' दे रहा छात्रों को सौरमंडल का ज्ञान
  • देश में इसरो के चन्द्रयान-2 के सफल लॉन्चिंग को लेकर जितनी जिज्ञासा छात्रों में दिखाई दी उतनी कहीं और नहीं देखी गई.
  • सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों मेंसचल नक्षत्र शाला से छात्रों को सौरमंडल का ज्ञान दे रही है.
  • जौनपुर पहुंची मोबाइल नक्षत्र शाला से जनपद के ढाई हजार छात्रों को सौरमंडल के बारे में जानकारी दी गई.
  • 3डी तकनीक के माध्यम से यह जानकारी दी जा रही है.
  • 3डी तकनीक के माध्यम से छात्र इस जानकारी को पाकर खासे उत्साहित दिखे.
  • अब तक प्रदेश में मोबाइल नक्षत्र शाला के माध्यम से पांच लाख छात्रों तक सौरमंडल की जानकारी पहुंचाई जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details