उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 दिन से लापता प्रेमी युगल पहुंचे थाने, शादी की जिद पर अड़े - जौनपुर रामपुर थाने पहुंचा प्रेमी युगल

यूपी के जौनपुर में 10 दिनों से लापता प्रेमी युगल एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए अचानक थाने पहुंच गए. थाने पहुंचकर वह अपनी शादी की जिद पर अड़ गए. पुलिस वालों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी है.

जौनपुर थाना रामपुर.
जौनपुर थाना रामपुर.

By

Published : Jun 2, 2021, 5:02 AM IST

जौनपुर:जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की खबर जब परिजनों को लगी, तो उन लोगों ने एक दूसरे से मुलाकात पर पाबंदी लगा दी. इसके बाद किसी तरह मौका पाकर 10 दिन पहले युवक और युवती फरार हो गए. इस बाद परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की. जब दोनों का कुछ पता नहीं चला, तो परिजनों ने लापता होने की तहरीर पुलिस को दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की.

पहुंच गए थाने


वहीं मंगलवार की सुबह प्रेमी युगल एक-दूसरे का हाथ थामे हुए थाने पहुंच गए. पुलिस के सामने दोनों शादी की जिद पर अड़ गए. पुलिस द्वारा इसकी सूचना प्रेमी युगल के परिजनों को दी गई. पुलिस के सूचना देने के बाद दोनों के परिजन थाने पर पहुंच गए. थाने पर काफी देर तक पंचायत चली. घर वालों और रिश्तेदारों ने काफी मनाया, लेकिन प्रेमी युगल शादी की जिद पर अड़े रहे.

इस बाबत थानाध्यक्ष विजय प्रकाश सिंह का कहना है कि दोनों बालिग हैं. दोनों परिजनों के समझाने पर समझ गए तो ठीक है, नहीं तो दोनों शादी कर सकते हैं.

पढ़ें-अंतिम संस्कार की मानीटरिंग करेंगी निगरानी समितियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details