संदिग्ध परिस्थितियों में गायब युवती का दो दिन बाद मिला शव - युवती की मौत
शनिवार को नगर पंचायत खेतासराय के स्थित ऋषि तालाब में युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवती पिछले 2 दिनों से गायब थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत युवती की पहचान उजाला (21) पुत्री तिलकधारी शर्मा के रूप में हुई है.
जौनपुर:जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजनों के अनुसार घर से बाजार जाने की बात कहकर युवती बाहर निकली थी. देर तक जब युवती नहीं लौटी तो पिता ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता न चला. इसको लेकर युवती के पिता तिलककधारी शर्मा ने पुलिस से शिकायत की और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज करने की तलाश में जुट गयी थी.
वहीं, शनिवार को खेतासराय के खुटहन मार्ग पर स्थित ऋषि तालाब में युवती की लाश पानी में उतराती मिली थी. लाश को पानी में उतराता देख क्षेत्रीय लोगों में सनसनी फैल गई. इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर जुट गई. सूचना पुलिस तक भी पहुंच गई, खबर लगते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवती की लाश को पानी से बाहर निकलवाया. इसके बाद युवती की पहचान उसके पिता से करवाई गई. पिता तिलकधारी शर्मा से शव की पहचान कराई तो वह फूट-फूट कर रोने लगा. पिता ने पुलिस से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की बात कही है. मृतका का पिता तिलकधारी शर्मा गोला बाजार में सैलून चलाता है. उसकी पुत्री अविवाहित थी.
वहीं इस मुद्दे पर जब खेतासराय के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवती की लाश को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.