जौनपुर:जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर कला निवासी रूपेश की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
चश्मदीद की मानें तो युवक अपने घर से निकलकर मोबाइल पर बात कर रहा था. इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. परिजनों को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय ही युवक की मौत हो गई.