ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों का नर्सिंग होम में तांडव, चेन और नकदी लूटकर फरार - अस्पताल में लूट

जौनपुर के बैजनाथ मेमोरियल अस्पताल में रविवार रात नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान कर्मचारियों से मारपीट कर चेन व नकदी लूटकर बदमाश फरार हो गए.

नकाबपोश बदमाशों का नर्सिंग होम में तांडव
नकाबपोश बदमाशों का नर्सिंग होम में तांडव
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:30 PM IST

जौनपुर:जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर स्थित बैजनाथ मेमोरियल हॉस्पिटल में रविवार रात लूट हुई. नकाबपोश बदमाशों ने अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया. साथ ही कर्मचारियों से मारपीट कर चेन और नकदी लूटकर फरार हो गए.

मामला मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का है. प्रयागराज मार्ग पर कमालपुर गांव के निकट साहबगंज निवासी डॉ. आशीष गुप्ता का नर्सिंग होम है. रविवार रात दो बजे अचानक असलहों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने अस्पताल में धावा बोल दिया. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारियों को चुप रहने की नसीहत दी. अस्पताल के कर्मचारी सोनू बिन्द (25) महिला कर्मचारी अन्तिमा पाल (22) और मनोज यादव (30) पर बदमाशों ने असलहा तानकर जान से मारने की धमकी दी.

इसके बाद बदमाशों ने मैनेजर राजेन्द्र यादव के साथ भी मारपीट की. किसी तरह से जान बचाकर जब मैनेजर बाथरूम में घुसे तो नकाबपोश बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर उन पर हॉकी और चाकू से वार किया. बदमाशों ने उनसे सोने की चेन भी लूट ली. साथ ही कैश काउंटर में रखे पांच हजार नकदी लूटकर बदमाश फरार हो गए. कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ और छानबीन की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details