उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वक्रांगी केंद्र में घुसकर बदमाशों ने लूट 48 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद - जौनपुर में चोरी

जौनपुर जिले में एक वक्रांगी केंद्र में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने संचालक 48 हजार रुपये लूट लिए. लूट पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
जलालपुर थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 31, 2022, 12:26 PM IST

जौनपुरःजलालपुर थाना क्षेत्र में 29 दिसंबर को नकाबपोश तीन अज्ञात बदमाश वक्रांगी केंद्र में घुसे. बदमाश करीब 48 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. काफी समय बीते जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर-मड़ियाहूं मार्ग पर स्थित महरेव गांव में तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर वक्रांगी केंद्र (Vakrangee Center) चला रहे संचालक से 48 हजार रुपये लूट लिए. बदमाशों की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है. बदमाशों ने वक्रांगी केंद्र में घुसकर संचालक दिलीप विश्वकर्मा की कनपटी पर तमंचा सटाकर काउंटर में रखा 48 हजार रुपये लूट लिए. लूट का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है. वहीं, संचालक की तहरीर के आधार पर जांच कर मुकदमा लिख दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details