जौनपुर:जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे 11 वर्षीय बच्चे को बाइक सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया. बच्चे की अगवा होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बच्चे के पिता ने खुटहन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई. बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की 10 टीमें लगा दी गई हैं.
जौनपुर: घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बाइक सवार बदमाशों ने किया अगवा - जौनपुर पुलिस
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने 11 वर्षीय बच्चे को अगवा कर लिया. घटना की सूचना पिता ने पुलिस को दी, जिसके बाद बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की 10 टीमें लगा दी गई हैं.
बच्चे को बाइक सवार बदमाशों ने बच्चे को किया अगवा
जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा बाजार में प्रवेश अग्रहरि का 11 वर्षीय पुत्र रिशू घर के बाहर खेल रहा था, जहां बाइक सवार दो व्यक्ति पहुंचते हैं. बदमाश बच्चे को पैसा देकर तम्बाकू लाने को कहते हैं. इसके बाद मौका पाकर बच्चे को बाइक पर बैठा कर फरार हो जाते हैं. पिता को घटना की सूचना मिलती है, जिसके बाद पिता ने पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी. पिता का कहना है कि बच्चे को ले जाने वाला व्यक्ति परिचय का है, नहीं तो बच्चा किसी अनजान व्यक्ति का तम्बाकू लाने नहीं जाता. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र के प्रवेश अग्रहरि का 11 वर्षीय पुत्र रिशु घर के बाहर खेल रहा था. शाम को बाइक सवार दो युवक पहुंचे, दोनों ने बच्चे को पैसा देकर तम्बाकू लाने को कहा. रिशू पैसे लेकर तम्बाकू लाने गया, बदमाश रास्ते में बच्चे को बाइक पर बैठा कर फरार हो गए. एसपी ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए 10 टीमें लगा दी गई और टेक्निकल व इनपुट की टीमें लगी हैं.