जौनपुरः जिले के खुटहन थाना क्षेत्र स्थित सीएचसी पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. विवेकानंद कुशवाहा को बीमारी का बहाना बनाकर दो अज्ञात व्यक्तियों ने जमकर पीटा. डॉ. के शोर मचाने पर दोनों फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच जुट गई.
अज्ञात व्यक्तियों ने इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को जमकर पीटा
- मामला जिले के खुटहन थाना क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
- यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. विवेकानंद कुशवाहा के पास दो व्यक्ति पहुंचे.
- एक व्यक्ति ने पेट दर्द की बात बताई.
- इस पर डॉक्टर ने इलाज कराने के लिए एडमिट करने की बात कही.
- दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने डॉक्टर पर हमला कर दिया.
- डॉक्टर के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए.
- सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई.