जौनपुर: विकास को सड़क, पानी और बिजली से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन आज भी ग्रामीण भारत के कई क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. गांव, शहर और कस्बों को जोड़ने के लिए सड़कों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि सड़कें ही एक-दूसरे को मुख्य मार्गों से जोड़ती हैं.
मिरसादपुर-हिम्मतपुर रोड जर्जर
जिले के बदलापुर क्षेत्र के मिरसादपुर से हिम्मतपुर जाने वाली सड़क का निर्माण 10 साल पहले विश्व बैंक की सहायता से हुआ था, लेकिन मरम्मत और स्थानीय रोजनेताओं की उपेक्षा की शिकार ये सड़क अब पूरी तरह से टूट गई है. आलम यह है कि पूरे सड़क पर उखड़े हुए पत्थर ही पत्थर दिखाई देते हैं. इस बदहाल सड़क पर पैदल और साइकिल से चलना दूभर हो रहा है. राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.