उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: चलती ट्रेन से नाबालिग हुई गायब, छानबीन में जुटी रेलवे पुलिस

पूर्वोत्तर रेलवे के शाहगंज स्टेशन पर उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक नाबालिग यात्रा के दौरान ही चलती ट्रेन से गायब हो गई. परिजनों ने शाहगंज रेलवे पुलिस बेटी को तलाश करने की गुहार लगाई है.

शाहगंज रेलवे स्टेशन

By

Published : Nov 23, 2019, 11:51 PM IST

जौनपुरः गंगा-सतलज एक्सप्रेस पर धनबाद स्टेशन से सवार एक परिवार लुधियाना जा रहा था. पूर्वोत्तर रेलवे के शाहगंज स्टेशन पर सफर के दौरान ट्रेन से नाबालिग गायब होने से खलबली मच गया. परिवार वालों की मानें तो लड़की मोबाइल चला रही थी और शाहगंज स्टेशन के पहले वे लोग सो रहे थे कि तभी मम्मी की आवाज आई और लड़की को खोजा गया तो वह नहीं मिली.

चलती ट्रेन से लापता हुई नाबालिग.
सफर के दौरान चलती ट्रेन से लड़की गायब होने की सूचना पर रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मच गया. पीड़ित परिवार शाहगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर रेलवे पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है. रेलवे पुलिस पीड़ित परिवार की सूचना पर मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए मीडिया के कैमरे से दूरी बनाए हुए है. दूसरी तरफ अपनी नाबालिग लड़की के गायब होने से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ेंः-जौनपुर: आंखों के टेस्ट में फेल हुए रोडवेज के 25 फीसदी चालक, मिली चश्मा लगाने की सलाह
बिहार प्रांत के जहानाबाद जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के परामन गांव निवासी नीलम देवी अपनी दो पुत्री काजल, शबनम और दामाद रणविजय के साथ गंगा-सतलज किसान एक्सप्रेस की S-5 बोगी पर सवार होकर धनबाद से लुधियाना जा रही थी. जौनपुर में जब ट्रेन पहुंची और जब ट्रेन स्टेशन से आगे रवाना हुई तो नीलम ने देखा कि उसकी पुत्री काजल गायब है. उसकी बोगी में तलाश करने के बाद मामले की सूचना ट्रेन में चल रहे रेलवे सुरक्षाकर्मी को दी गई. ट्रेन के शाहगंज पहुंचने के बाद परिजनों द्वारा जीआरपी चौकी में पहुंचकर घटना की जानकारी दी. जीआरपी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर उक्त ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों में तलाश के बाद मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details