उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग की बेरहमी से पिटाई - jaunpur khabar

जौनपुर में बरसठी थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के आरोप में दबंग लड़के ने नाबालिग को कमरे में बंधक बनाकर पाइप और तार से पिटाई की. बेहोश हो जाने पर उसने नाबालिग को उसके घर के पास फेंक कर चला गया.

नाबालिग की बेरहमी से पिटाई
नाबालिग की बेरहमी से पिटाई

By

Published : Jun 1, 2021, 8:04 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 8:36 AM IST

जौनपुरः जिले के बरसठी थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के आरोप में राकेश नाम के लड़के ने नाबालिग की पिटाई की. जिसकी वजह से नाबालिग के मुंह और नाक से खून बहने लगा. जिसके बाद वो बेहोश हो गया. राकेश ने उसे बेहोशी की हालत में उसके घर के पास फेंक कर फरार हो गया. आसपास के लोगों की मदद से उसे थाने ले जाया गया. जहां पुलिस वालों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मारपीट के इस मामले में छानबीन में जुटी है.

ये है पूरा मामला

जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह पाली के रामलाल गौतम का 10 साल का लड़का आकाश पास के ही रमाशंकर यादव की आटा चक्की पर गेहूं पिसाने के लिए गया था. गेहूं का वजन करवाने के बाद आकाश वापस अपने घर लाया. थोड़ी देर बाद आटा चक्की के मालिक का पुत्र राकेश आकाश के घर आ धमका. वह आकाश पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे उठा ले गया और आटा चक्की के कमरे में बंधक बना लिया. इसके बाद कमरे में बंद कर उसने आकाश की पिटाई शुरू कर दी. उसने आकाश को बेरहमी से लोहे की रॉड और तार से मारना शुरू कर दिया. राकेश ने उसे इतना पीटा कि नाबालिग बच्चे के नाक और मुंह से खून आने लगा. पूरे शरीर पर तार से गहरे घाव हो गए.

इसे भी पढ़ें- पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या

जब वह बेहोश हो गया तो उसे उठाकर घर के पास फेंक कर चला गया. आसपास के लोगों ने पहचान कर नाबालिग युवक के घर पर इसकी जानकारी दी. परिजन और पड़ोसी पहुंचकर उसे खाट पर उठाकर बरसठी थाने ले आए. उसकी हालत गंभीर देखते हुए पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया. लेकिन बेरहमी से मारने की वजह से उसके नाक और मुंह से खून का रिसाव कम नहीं हो रहा था. ऐसे में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details