जौनपुर: जनपद में प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की. ये बैठक लगभग 4 घंटे तक चली, जिसमें सभी अधिकारियों से योजनाओं का हाल जाना गया. कुछ योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट से संतुष्ट न होने पर अधिकारियों को मंत्री जी की फटकार का सामना भी करना पड़ा.
प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी दिखे तेवर में, लापरवाही बरतने पर लिया एक्शन वहीं मंत्री उपेंद्र तिवारी ने केराकत थाना के तहसील और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा भी किया, जहां उनको कई खामियों का सामना करना पड़ा. खामियों को देख मंत्री जी ने तुरंत कार्रवाई करते हुऐ केराकत थाने के मुंशी को लाइन हाजिर किया. उन्होंने होमगार्ड को सस्पेंड करने का आदेश भी दे डाला. मंत्री ने नगर पंचायत के कुछ कर्मचारीयों की अनुपस्थित पर वेतन काटने के भी निर्देश दिये हैं.
क्यों भड़के मंत्री जी
- प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे.
- सरकारी योजनाओं को प्रभावी तरीकों से लाभार्थी तक पहुंचने की अधिकारियों के साथ 4 घंटे तक समीक्षा बैठक की.
- मंत्री ने जमीनी स्तर पर भी योजनाओं का हाल बेहाल होते हुए देखा.
- थाने पर शिकायतों की प्रभावी तरीके से सुनवाई न होने पर मंत्री जी भड़क उठे.
- मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लापरवाही करने के आरोप में केराकत थाने के मुंशी को लाइन हाजिर किया.
- उन्होंने होमगार्ड को तुरंत कार्यवाही करते हुए सस्पेंड भी किया.
- नगर पंचायत में कुछ कर्मचारियों की अनुपस्थित पर वेतन काटने का निर्देश दिया गया है.
- सरकारी आवास में जेई की लापरवाही भी देखने को मिली, जिसकी जांच के आदेश दिए हैं
आज केराकत थाना का निरीक्षण किया गया एवं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों से मिला गया. लापरवाही बरतने पर वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. केराकत थाने के मुंशी और होमगार्ड पर कार्रवाई की गई है. नगर पंचायत में अनुपस्थित कर्मचारी के वेतन काटने का निर्देश दिया गया है.
-उपेन्द्र तिवारी, जौनपुर प्रभारी मंत्री