उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: शहीद जिलाजीत के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी - पुलवामा अटैक खबर

मंगलवार को पुलवामा में जौनपुर के बेटे जिलाजीत यादव शहीद हो गए. शुक्रवार को प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी जीलाजीत यादव के परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.

सांसद पहुंचे शहीद के घर.
सांसद पहुंचे शहीद के घर.

By

Published : Aug 14, 2020, 2:04 PM IST

जौनपुर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों एवं आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सिरकोनी के इजरी गांव के जिलाजीत यादव मंगलवार रात शहीद हो गए. जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी शुक्रवार को शहीद के घर पहुंचे और राज्य सरकार की तरफ से की गई घोषणाओं को पूरा करने का काम किया. प्रभारी मंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख का चेक व शहीद के नाम से सड़क एवं स्मारक बनाने की बात कही.

सांसद पहुंचे शहीद के घर.

जनपद के सिरकोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत इजरी गांव निवासी कांता यादव के पुत्र 25 वर्षीय जिलाजीत यादव 2014 में सेना में भर्ती हुए थे. जिलाजीत यादव के शहादत के बाद सीएम योगी ने शहीदों के परिजनों को 50 लाख रुपये एवं सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. साथ ही शहीद के नाम से सड़क बनाने की घोषणा भी की. जिसके बाद शुक्रवार को जौनपुर के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी शहीद के घर श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे.

प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार शहीदों के लिए सम्मान में काम कर रही है. जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों के परिजनों की हर स्तर पर मदद करने की बात कही है.

सीएम ने परिजनों के खाते में 50 लाख भिजवा दिए हैं, जिसमें पत्नी को 35 लाख व माता-पिता को 15 लाख रुपये दिए गए हैं. साथ ही राज्य सरकार की तरफ सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. जिलाजीत यादव गांव में लोकप्रिय थे. गांव वालों की मांग पर शहीद जीलाजीत यादव का एक स्मारक स्थल भी बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details