जौनपुर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों एवं आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सिरकोनी के इजरी गांव के जिलाजीत यादव मंगलवार रात शहीद हो गए. जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी शुक्रवार को शहीद के घर पहुंचे और राज्य सरकार की तरफ से की गई घोषणाओं को पूरा करने का काम किया. प्रभारी मंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख का चेक व शहीद के नाम से सड़क एवं स्मारक बनाने की बात कही.
जनपद के सिरकोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत इजरी गांव निवासी कांता यादव के पुत्र 25 वर्षीय जिलाजीत यादव 2014 में सेना में भर्ती हुए थे. जिलाजीत यादव के शहादत के बाद सीएम योगी ने शहीदों के परिजनों को 50 लाख रुपये एवं सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. साथ ही शहीद के नाम से सड़क बनाने की घोषणा भी की. जिसके बाद शुक्रवार को जौनपुर के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी शहीद के घर श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे.