उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिलापट्ट पर लिखा था राज्यमंत्री आवारा एवं शहरी नियोजन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - मंत्री का गलत पद लिखा शिलापट्ट वायरल

जौनपुर में इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण कार्य का तत्कालीन राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया था. 15 मार्च 2020 को शिलापट्ट पर राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उप्र. के स्थान पर राज्यमंत्री आवारा एवं शहरी नियोजन लिख दिया गया. इस शिलापट्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

शिलापट्ट
शिलापट्ट

By

Published : Aug 29, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 6:14 PM IST

जौनपुर:14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण तत्कालीन राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया था. इसके बाद नगर पंचायत खेतासराय ने राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उप्र. के स्थान पर राज्यमंत्री आवारा एवं शहरी नियोजन का शिलापट्ट 15 मार्च 2020 को लगवा दिया. इसके करीब ढाई साल बाद इस शिलापट्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल होने लगा.

गिरीश चन्द्र यादव यूपी सरकार में मौजूदा समय में राज्यमंत्री खेल कूद विभाग हैं. नगर पंचायत खेतासराय ने शिलान्यास पट्ट पर गिरीश चंद यादव राजमंत्री आवास की जगह आवारा लिखवा दिया था. इसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. शिलापट्ट के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खेतासराय नगर पंचायत व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन फानन में नगर पंचायत खेतासराय ने राजमंत्री आवारा की जगह आवास लिखवाया. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

शिलापट्ट

यह भी पढ़ें:मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा BJP नेता के घर पर मिला, दो गिरफ्तार

Last Updated : Aug 29, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details