जौनपुर:मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के औरैला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक श्रमिक का शव फंदे से लटकता मिला. श्रमिक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार झारखंड के गुमला जिले के कुयो गांव का पूरन लोहार मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के औरैला गांव में ईंट-भट्टे पर काम करता था. वह परिवार के साथ यहां ईंट पाथने का काम करता था. यह ईंट-भट्ठा औरैला गांव के राजेंद्र प्रसाद यादव का है. मंगलवार की रात नशे की हालत में पूरन अपने घर पहुंचा. इस दौरान साथी श्रमिक की बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया. हालांकि बाद में दोनों लोग सो गए. बुधवार की सुबह जब पत्नी की आंख खुले तो उसके होश उड़ गए. घर के बाहर बांस के दरवाजे में पूरन का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. शव देखते ही पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगी.