उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला चढ़ी हाईटेंशन खंभे पर, वीडियो वायरल - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला हाईटेंशन खंभे पर चढ़ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर उसे नीचे उतारा.

etv bharat
हाईटेंशन खंभे पर चढ़ी महिला चढ़ी.

By

Published : Feb 5, 2020, 12:32 PM IST

जौनपुर:जिले के शाहगंज कस्बे में स्थित बिजली के हाई टेंशन खम्भे पर मानसिक रूप से बीमार महिला चढ़ गई, जिसे देखने के लिए हुजूम इकट्ठा हो गया. इसकी भनक लगते ही पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर महिला को नीचे उतारा.

महिला चढ़ी हाईटेंशन खंभे पर.

बताया जा रहा है महिला के परिजनों ने शादी की थी लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. वहीं प्रेमी ने भी उसे धोखा दे दिया, उसके बाद वह मानसिक रूप से विक्षिप्त रहने लगी. उसने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्चे को भी जन्म दिया, लेकिन जन्म देने के बाद वह बच्चे को छोड़कर एक हाईटेंशन खंभे पर चढ़कर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा. फिलहाल पुलिस ने महिला को इलाज के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:-2013 पुलिस भर्ती में कट ऑफ से अधिक अंक पाने वालों को न बुलाने पर हाईकोर्ट सख्त

युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसकी सूचना पुलिस को जैसे लगी पुलिस मौके पर पहुंचकर लड़की को नीचे उतार कर अपने साथ ले गई. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अनिल कुमार पान्डेय,एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details