जौनपुर:जिले के शाहगंज कस्बे में स्थित बिजली के हाई टेंशन खम्भे पर मानसिक रूप से बीमार महिला चढ़ गई, जिसे देखने के लिए हुजूम इकट्ठा हो गया. इसकी भनक लगते ही पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर महिला को नीचे उतारा.
बताया जा रहा है महिला के परिजनों ने शादी की थी लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. वहीं प्रेमी ने भी उसे धोखा दे दिया, उसके बाद वह मानसिक रूप से विक्षिप्त रहने लगी. उसने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्चे को भी जन्म दिया, लेकिन जन्म देने के बाद वह बच्चे को छोड़कर एक हाईटेंशन खंभे पर चढ़कर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा. फिलहाल पुलिस ने महिला को इलाज के लिए भेज दिया है.