उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का लाश, हत्या का आरोप - फांसी लगाकर आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार को सुबह नीम के पेड़ से अधेड़ का लटकता हुआ शव मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

men dead body found in jaunpur
मृतक के पुत्र ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है

By

Published : Jul 19, 2020, 9:01 PM IST

जौनपुर:जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के परसुपुर गांव में रविवार सुबह नीम के पेड़ से अधेड़ का लटकता शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चन्दवक थाना क्षेत्र के परसुपुर गांव निवासी नंदलाल शर्मा सटरिंग का कार्य करते थे. पुत्र ने बताया की नंदलाल शर्मा का गांव के ही व्यक्ति से पैसे के लेन-देन का विवाद चल रहा था. पुत्र ने आशंका जताई कि उसके पिता की मौत के दोषी वहीं लोग है. पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुत्र आशीष ने पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के तीन लोगों पर हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. आशीष की तहरीर पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details