उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सर्राफा दुकान पर करोड़ों की लूट मामले में 'आप' कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन - jaunpur latest news

जौनपुर जिले के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में दर्जनों की संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा है.

सर्राफा दुकान पर करोड़ों की लूट मामले में आप पार्टियों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 5, 2019, 8:14 PM IST

जौनपुर:आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तओं ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध, बलात्कार और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जिल अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. जिस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जनपद के एसपी ऑफिस से सटे ज्वेलर्स की दुकान में करोड़ों की लूट मामले में अभी तक डकैतों को नहीं पकड़ा गया. प्रशासन की तरफ से कोई उचित कार्रवाई होती नजर दिख रही है, जिसको लेकर हम लोगों ने राज्यपाल को पत्रक सौंपा हैं.

सर्राफा दुकान पर करोड़ों की लूट मामले में आप पार्टियों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
सर्राफा दुकान में लूट मामले में अभी तक नहीं पकड़े गए आरोपी
जिला कलेक्ट्रेट परिसर में दर्जनों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को पत्र लिख उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. आप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूपी में पूरी तरह से कानून व्यवस्था ध्वस्त है और जंगलराज कायम है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की मंत्रियों पर किसी न किसी मामले पर मुकदमा दर्ज है. अपराध का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है.

उत्तर प्रदेश सरकार में हो रहे दिन दहाड़े हत्या, लूट व बलात्कार के मामले को लेकर हम लोगों ने जिलाधिकारी एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है, हम पूछना चाहते हैं कि जौनपुर में सरेआम दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से करोड़ों की लूट की गई. जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है . हम पूछना चाहते हैं कि इस घटना का खुलासा पुलिस कब करेगी. दिन पे दिन व्यापारियों के साथ हो रहे लूट का खुलासा पुलिस कब करेगी हमें जानना चाहते हैं जिस लिए राज्यपाल को पत्र लिखा है.
- राजेश कुमार अस्थाना , आम आदमी पार्टी पीएससी सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details