जौनपुर:आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तओं ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध, बलात्कार और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जिल अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. जिस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जनपद के एसपी ऑफिस से सटे ज्वेलर्स की दुकान में करोड़ों की लूट मामले में अभी तक डकैतों को नहीं पकड़ा गया. प्रशासन की तरफ से कोई उचित कार्रवाई होती नजर दिख रही है, जिसको लेकर हम लोगों ने राज्यपाल को पत्रक सौंपा हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार में हो रहे दिन दहाड़े हत्या, लूट व बलात्कार के मामले को लेकर हम लोगों ने जिलाधिकारी एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है, हम पूछना चाहते हैं कि जौनपुर में सरेआम दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से करोड़ों की लूट की गई. जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है . हम पूछना चाहते हैं कि इस घटना का खुलासा पुलिस कब करेगी. दिन पे दिन व्यापारियों के साथ हो रहे लूट का खुलासा पुलिस कब करेगी हमें जानना चाहते हैं जिस लिए राज्यपाल को पत्र लिखा है.
- राजेश कुमार अस्थाना , आम आदमी पार्टी पीएससी सदस्य