उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पोषण माह के दौरान बैठक में कुपोषित को सुपोषित बनाने पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह मनाया जा रहा है. मछलीशहर तहसील के सभागार में पोषण माह के दौरान बैठक हुई, जिसमें कुपोषित पाए गए बच्चों को सुपोषित बनाने को लेकर चर्चा हुई.

पोषण माह के दौरान बैठक में शामिल महिलाएं.

By

Published : Sep 6, 2019, 9:07 PM IST

जौनपुर: मछलीशहर तहसील के सभागार में पोषण माह के दौरान बैठक हुई. इस दौरान मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड में 25606 बच्चों में 368 और मछलीशहर विकास खण्ड में 26672 बच्चों में 321 बच्चे अति कुपोषित पाए गए. बैठक में सभी बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए चर्चा हुई.

जानकारी देते सीडीपीओ दीपक प्रताप चौरसिया.


मछलीशहर तहसील के सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई. यब बैठक बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए बुलाई गई थी. मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड में 368 और मछलीशहर विकास खण्ड में 321 बच्चे अति कुपोषित है, जिनको ठीक रखने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें-जौनपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी होंगे जागरूक, डीएम ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

सरकार द्वारा बच्चों को सुपोषित करने के लिए व्यंजन प्रतियोगिता, बाल सुपोषण उत्सव, सुपोषण दिवस बनाने के अलावा सुपोषण प्रभात फेरी निकाले पर भी बल दिया जा रहा है. इस दौरान शून्य दिन से एक हजार दिन के बच्चों की देखरेख करने के अलावा एनीमिया की रोकथाम, बच्चो में दस्त नियंत्रण सहित अन्य रोगों की रोकथाम के उपाय भी बताए गए. इस दौरान डीपीआरओ, एसडीएम, सीएचसी अधीक्षक सहित तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

प्रदेश सरकार के निर्देश पर एक सितंबर से 30 सितम्बर तक पोषण माह मनाया जा रहा है. इस दौरान डीपीआरओ, एसडीएम के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी ने सहभागिता की. विभिन्न समुदाय के लोगो में सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. सुपोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि सभी बच्चे स्वस्थ्य और सुंदर हो.
दीपक प्रताप चौरसिया, सीडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details