उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़ी लापरवाही : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बांटने से पहले जला दी गई दवाएं - jaunpur district hospital

जौनपुर में सरकारी अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को मिलने वाली दवाओं को एक्सपायर होने से पहले ही जला दिया गया. मामला प्रकाश में आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही.

केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाएं जला दी गई.

By

Published : Jun 17, 2019, 1:45 PM IST

जौनपुर :प्रदेश में सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में जुटी है. अस्पतालों में सुविधाओं के साथ-साथ दवाएं भी भरपूर हैं. वहीं जौनपुर के सरकारी अस्पतालों में दवाओं को मरीजों में बांटने की जगह उन्हें जला दिया जाता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर. यहां अस्पताल के पीछे हिस्से में बड़ी मात्रा में दवाओं को जलाया गया.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम जी पांडेय.
  • जिले में अस्पतालों को बेहतर करने की दिशा में सरकार प्रयासरत है.
  • सरकार के प्रयासों पर जिला अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी पानी फेर रहे हैं.
  • अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है.
  • केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को दी जाने वाली मुफ्त दवाएं जला दी गई.
  • यह दवाएं एक्सपायर होने से पहले ही जलाई गई.
  • मछली शहर के बीजेपी सांसद बीपी सरोज ने बताया कि दवाओं के जलाने का मामला गंभीर है.
  • उन्होंने कहा सीएमओ को अवगत करा दिया गया है. इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी.
  • जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम जी पांडेय ने बताया कि दवाये क्यों जलाई गई इसकी जांच कराई जाएगी. दवाओं का स्टॉक भी चेक कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details