जौनपुर : जिले के गोधना गांव के निवासी मयंक कुमार अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. वे अफगानिस्तान में खान स्टील्स फैक्ट्री में जनरल मैनेजर के पद पर काम करते हैं. मयंक के परिवार भारत सरकार से उन्हें सकुशल वापस स्वदेश लाने की गुहार लगा रहा है. बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार से लगातार सम्पर्क में हैं. उनके पिता सत्य प्रकाश सिंह कहते हैं कि उनका बेटा वहां अभी सुरक्षित है, लेकिन वहां के जो हालात हैं इस वजह से उनका परिवार परेशान है.
मयंक 3 साल पहले 2018 में नौकरी करने के लिए अफगानिस्तान गए थे. पिछले नवम्बर में वह घर आये थे. इसके बाद वो वापस चले गए. लेकिन, अब अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां के हालात बिगड़ गए हैं. ऐसे में परिवार की चिंता बढ़ गयी है. डबडबायी आंखों से परिवार मयंक की राह देख रहा है. टीवी पर अफगानिस्तान के हालात देखकर परिवार को लगातार उनकी चिंता सता रही है.
अफगानिस्तान में फंसा जौनपुर का लाल, परिवार ने सरकार से सकुशल भारत लाने की लगाई गुहार - Godhna Village
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाले मंयक कुमार अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. ऐसे में मयंक के परिवार ने सरकार से उन्हें सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : ' हिंदुस्तान में तालिबानी मानसिकता से ग्रस्त लोगों को भेजें अफगानिस्तान' : भाजपा नेता ने PM मोदी को लिखा पत्र
उधर मयंक की मां अपने बेटे का इंतजार कर रही हैं. अफगानिस्तान के हालात देखकर उनका दिल बैठ जाता है. भावुक होकर वह कहती हैं कि उनकी सांस उनके बेटे में अटकी है. वह सरकार से मांग करते हुए कहती हैं कि बस किसी तरह वहां से उनका बेटा सही सलामत भारत आ जाये. वह सरकार से इस बात विनती भी कर रही कि किसी तरह वो अपने बेटे को घर पर देख लेंगी तो उन्हें संतोष हो जाएगा. वह कहती हैं कि उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है की उनका बेटा सही सलामत वापस आ जाएगा.