उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सामूहिक विवाह समारोह में 15 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का दामन - jaunpur news

बहराइच जिले के मुंगराबादशाहपुर में उमर वैश्य समाज द्वारा सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिले के सृष्टि पैलेस में सामुहिक विवाह में 15 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए.

etv bharat
सामूहिक विवाह समारोह में एक-दूजे के हुए 15 जोड़े.

By

Published : Feb 27, 2020, 1:26 PM IST

जौनपुर: जिले के मुंगराबादशाहपुर के सृष्टि पैलेस में उमर वैश्य समाज द्वारा सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस दौरान 15 जोड़ों ने गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. सामूहिक विवाह के दौरान प्रयागराज के मेयर, सांसद व पूर्व विधायक सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

सामूहिक विवाह समारोह में एक-दूजे के हुए 15 जोड़े.

मुंगराबादशाहपुर के सृष्टि पैलेस में उमरवैश्य समाज द्वारा सामुहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सामूहिक विवाद में 15 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. सामूहिक विवाह के दौरान सभी दूल्हे अलग-अलग रथ पर सवार होकर, गाजे-बाजे के साथ सामूहिक विवाह स्थल पर पहुंचे. जहां पर उमरवैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि, जिलाध्यक्ष जगदीश उमरवैश्य सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी दूल्हों का स्वागत किया.

सभी वरों ने कन्याओं को जयमाल पहनाया और गायत्री मंत्रोच्चारण के बीच सभी नवविवाहित जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिया. इस दौरान सांसद वीपी सरोज व पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी सहित गणमान्य लोगों ने सभी नवविवाहिताओं को आशीर्वाद दिया.

उमरवैश्य समाज द्वारा गायत्री परिवार से आये पंडित द्वारा 15 जोड़ों का सामुहिक विवाह कराया जा रहा है. स्वजातीय बन्धु पूरे प्रदेश के साथ साथ मुम्बई, गुजरात, कलकत्ता, मध्यप्रदेश व जबलपुर के स्थानों से आए हुए हैं. सामुहिक विवाह संपन्न कराने के लिए जनपद जौनपुर व मुंगराबादशाहपुर व अखिल भारतीय समाज के सभी पदाधिकारी के लोग लगे हुए हैं. समाज के लोगो के सहयोग से यह महाकुंभ लगा हुआ है।
- कपिलमुनि गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, उमरवैश्य समाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details