जौनपुर: कोरोना की मार से सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर ही नहीं किसान भी है. कोरोना की वजह से चल रहे लॉकडाउन ने किसानों की कमर तोड़ दी है. सब्जी किसान ने अपने खून पसीने की मेहनत से इस बार खूब सब्जियां पैदा की, लेकिन मंडियों में इनका उचित मूल्य तक नहीं मिल सका. यही हाल जौनपुर जनपद की जमैथा गांव के मशहूर खरबूजे का है.
खरबूजा किसान परेशान
यहां खरबूजे की खेती 100 साल से भी ज्यादा समय से हो रही है. वहीं इस खरबूजे की खेती से गांव के सैकड़ों किसानों को अच्छी आय मिलती थी, लेकिन इस बार खरबूजे की खेती पर कोरोना ग्रहण लग गया, जिसके चलते यहां का मशहूर खरबूजा इस बार बेमोल बिकने लगा. इस बार जमैथा का मशहूर खरबूजा लॉकडाउन के चलते जनपद की सीमाओं को पार न कर सका, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ.
100 साल से होती आ रही खरबूजे की खेती
जौनपुर का जमैथा गांव खरबूजे की खेती के लिए पूरे प्रदेश में मशहूर है. इस गांव में 100 साल से भी अधिक समय से खरबूजे की खेती हो रही है. यहां के खरबूजे की विशेष खासियत है खरबूजे का स्वाद. अपनी विशेष महक और स्वाद के कारण यहां के खरबूजे दूसरी जगह के खरबूजों से ज्यादा पसंद किए जाते हैं. जिसके कारण किसानों को अच्छा दाम भी मिलता है.