जौनपुर: देश में अब कोरोना वायरस महामारी का रूप लेते जा रहा है, जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने अभी तक प्रदेश के 17 जिलों को लॉक डाउन किया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को इस वायरस से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल की बात कही जा रही है, लेकिन इसका पालन खुद जिला महिला अस्पताल में नहीं हो रहा है. इस अस्पताल में मरीजों को कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद ही मास्क और अपना सैनेटाइजर लेकर आना होगा, क्योंकि यहां अस्पताल में दोनों ही चीजें नहीं हैं और नहीं यहां पर मरीजों को किसी भी तरह की सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार बड़े-बड़े उपाय कर रही है, लेकिन जिला महिला अस्पताल की कुछ अलग ही सच्चाई निकल कर आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए हाथ धोने और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने जैसी व्यवस्था की बात कही गई है, लेकिन यह बात कागजों तक सीमित होकर रह गई है. जौनपुर के जिला महिला अस्पताल के पास स्वास्थ्य विभाग की सारी व्यवस्थाएं मौजूद नहीं हैं. यहां आने वाले मरीजों को अपने मास्क के साथ सैनिटाइजर भी खुद का रखना होगा, क्योंकि यहां अस्पताल में यह चीजें नहीं हैं. अस्पताल केवल अपने कर्मियों को ही यह सुविधाएं उपलब्ध करा पा रहा है. ऐसे में कोरोना को महामारी बनने से कैसे रोका जा सकता है.