उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम-एसपी ने निकाला पैदल मार्च, लोगों ने बरसाए फूल - जौनपुर में पैदल मार्च

NRC और CAA को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन को देखते हुए जौनपुर में डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया. इस मार्च की मदद से उन्होंने सभी से जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

etv bharat
डीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल मार्च.

By

Published : Dec 19, 2019, 6:13 AM IST

जौनपुरःपूरे देश में NRC और CAA को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन किए जा रहा है, जिसको लेकर डीएम एवं पुलिस अधीक्षक सभी से जिले में शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की. मामले को देखते हुए डीएम ने जनपद के मदरसों, स्कूल, कॉलेजों एवं लाल दरवाजा के मदरसे के मौलाना से मिलकर शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की. इस दौरान डीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम भी किया.

डीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल मार्च.

जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
नागरिकता संशोधन विधायक बिल 2019 पारित होने के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध किया जा रहा है, जिसके तहत जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया. इस मार्च की मदद से लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई.

डीएम एवं पुलिस अधीक्षक का काफिला जब कोतवाली थाना अंतर्गत हसन पीजी कॉलेज पहुंचा तो छात्र-छात्राओं ने फूल वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया.

सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने की शपथ
डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि CAA को लेकर देश में चल रहे बवाल को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाने की अपील करने के लिए निकले है, जिसके तहत उन्होंने विभिन्न धर्म गुरु से मुलाकात की, स्कूलों में गए, जहां बच्चों ने जनपद में सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने की शपथ ली.

इसे भी पढ़ें-बलरामपुर:CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन, सरकार से की कानून को वापस लेने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details